मुंबई (पीटीआई)। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि वह खाली स्टेडियम में मैच खेलने को तैयार हैं, मगर वह टूर्नामेंट का आयोजन तभी चाहते हैं, जब कोरोना संकट खत्म हो जाए। भज्जी ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मैच के लिए दर्शक महत्वपूर्ण हैं, लेकिन अगर उनके बिना खेलना की स्थिति पैदा होती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। हां, एक खिलाड़ी के रूप में मुझे वाइब नहीं मिलेगा, लेकिन यह सुनिश्चित करेगा कि हर प्रशंसक को अपने टीवी पर आईपीएल देखने को मिले।'

स्वास्थ और सुरक्षा है प्राथमिकता

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले हरभजन कहते हैं, 'हमें हर चीज के बारे में सतर्क रहना होगा और खिलाडिय़ों की सुरक्षा की प्राथमिकता देनी चाहिए। साथ ही मैच स्थलों, टीम होटल, उड़ानों में ठीक से साफ-सफाई को सुनिश्चित करना चाहिए। इस समय काफी लोगों की जिंदगियां दांव पर हैं। इसलिए हमें संगठित होना चाहिए।' बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया और अब आगे यह कब होगा, इसकी कोई संभावना नहीं दिख रही।

भज्जी को आ रही आईपीएल की याद

भज्जी कहते हैं, 'मैं उम्मीद कर रहा था कि मुझे फाइनल सहित 17 मैच खेलने को मिलेंगे। हमें अपनी यात्रा की याद आती है। प्रशंसकों की भीड़ हमें बधाई देने के लिए इंतजार कर रही है। फैंस बस के पीछे-पीछे बाइक से चलते थे, मुझे यकीन है कि हर प्रशंसक इसे याद कर रहा है।' हरभजन ने कहा, मुझे उम्मीद है कि जल्द ही आईपीएल होगा, तब तक मैं खुद को फिट रखूंगा।'

विदेशी क्रिकेटर्स को लेकर संशय

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन कोरोना वायरस के कारण अधर में लटक हुआ है। इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल फ्रैंचाइजी पूरी तरह से सीजन होने के उम्मीद कर रही। विदेशी खिलाडिय़ों के बिना आईपीएल की कल्पना नहीं की जा सकती, ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर बीसीसीआई विदेशी क्रिकेट बोर्ड से संपर्क में है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड विदेशी बोर्ड जैसे ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ संपर्क में है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk