खाद्य सुरक्षा विभाग ने भरे सैंपल
बाबा रामदेव के पतंजलि के उत्पादों का विवाद से नाता खत्म होता नहीं दिख रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पतंजलि योगपीठ फेस दो में जाकर गाय के शुद्ध देशी घी के सैंपल भरकर परीक्षण के लिए रुद्रपुर लैब भिजवा दिया। पिछले कुछ दिनों से खाद्य सुरक्षा विभाग को पतंजलि से निर्मित घी की शिकायत मिल रही थी। इसके चलते आज दोपहर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गाय के शुद्ध घी के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे।

कई प्रोड्क्ट्स की हुई जांच
इससे पहले भी पतंजलि के सरसो के तेल, शहद, आरोग्य बेसन, काली मिर्च पाउडर सहित कुल 6 उत्पाद जांच में फेल हो चुके हैं। इसके संबंध में जिला खाद्य निरीक्षक ने कोर्ट में केस दर्ज कराया था। फिलहाल ये सभी मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। गौरतलब है कि विगत 27 नवंबर को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पतंजलि आटा नूडल्स के सैंपल भी लेकर जांच के लिए भेजे थे।

पतंजलि ने खारिज किए आरोप

रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि, 'वे जो घी बनाते हैं उसे उचित तापमान पर गर्म करने के बाद ही पैक किया जाता है। इसलिए उसमें फंगस लगने का सवाल ही नहीं पैदा होता। ये निराधार आरोप पतंजलि की छवि खराब करने के लिए लगाए जा रह हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र नेगी ने कहा कि ये सैंपल इसलिए लिए गए हैं ताकि राज्य में बनने वाली चीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk