पटना (ब्यूरो)।  बिहार में लगातार चार दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पटना समेत कई जिले इसकी चपेट में है। बारिश और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में कई फीट तक जलभराव से लोग घरों में फंसे है। प्रशासन इन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटा है। लोगों को नावों से सुरक्षित निकाला जा रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों का भूख-प्यास से बुरा हाल हैं।

patna flood: पटना पहुंचे वायुसेना के दो हेलीकाॅप्टर बाटेंगे खाने के पैकेट,छत्तीसगढ़ ने भेजे दो हेलीपंप

खाने के पैकेट्स व दवाइयां पहुंचाएंगे ये हेलीकाॅप्टर

ऐसे में आज वायु सेना के दो चौपर भी पटना पहुंचे हैं। बाढ़ पीड़ितों की नजरें राहत की आस में आसमान पर टिकी हैं क्योंकि इन चाैपर से वहां पर लाेगों के लिए खाने के पैकेट गिराए जाने हैं। इसके साथ ही लोगों को दवाएं भी दी जाएंगी और फंसे लोगों को बाहर निकाला जाएगा। बिहार सरकार ने भारतीय वायुसेना से फंसे लोगों को निकालने और खाने के पैकेट्स व दवाइयां पहुंचाने के लिए दो चाैपर मांगे थे। वहीं जलभराव को कम करने के लिए झारखंड से दो हेली पंप पहुंचे हैं।

patna flood: पटना पहुंचे वायुसेना के दो हेलीकाॅप्टर बाटेंगे खाने के पैकेट,छत्तीसगढ़ ने भेजे दो हेलीपंप

आधा दर्जन से अधिक टीमें फंसे लोगों को निकाल रही

एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की आधा दर्जन से अधिक टीमें फंसे लोगों को निकाल रही हैं। आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। पूरा पटना झील में तब्दील हो गया है। पटना में एक भी इलाका ऐसा नहीं है जहां कमर भर पानी न हो। पटेल नगर का नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया है। सबसे बुरी स्थिति वाले राजेंद्रनगर और कंकड़बाग के हैं। यहां घरों में फंसे लोगों को नावों से सुरक्षित निकाला जा रहा है।

patna@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk