शिमला (एएनआई)। हिमाचल प्रदेश के मतदाता शनिवार को राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान कर रहे हैं। इस दाैरान उम्रदराज मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने में पीछे नहीं हैं। वैसे तो भारत चुनाव आयोग (ECI) ने 80 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को अपने घरों में मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने के लिए एक स्वैच्छिक सुविधा प्रदान की, फिर भी कई बुजुर्ग मतदाताओं ने उस विकल्प को दरकिनार कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से अपना वोट डालना पसंद किया।

83 वर्षीय बुजुर्ग 14 किलोमीटर बर्फ में पैदल चले
इस क्रम में 83 वर्षीय डोलमा ने बर्फ से ढकी सड़क पर 14 किलोमीटर तक चलकर चंबा जिले के पांगी क्षेत्र में वोट डाला। इसी तरह 103 वर्षीय बुजुर्ग प्यार सिंह ने भी अपने परिवार वालों के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। किन्नौर के कल्पा सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर 90 वर्षीय नरजम मणि और उनके 87 वर्षीय पति भीशम दास ने वोट डाला। वहीं सोलन विधानसभा क्षेत्र के बाशा मतदान केंद्र पर चल रहे चुनाव में बगेटू गांव के 105 वर्षीय दलिया राम ने वोट डाला।

दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है ताशीगंग
लाहौल-स्पीति विधानसभा में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग में भी मतदाता काफी तोश में दिखे। ताशीगंग समुद्र तल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। हिमाचल प्रदेश के करीब 55,92,828 मतदाता 412 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जो मैदान में हैं। मतदाताओं की कुल संख्या में से, 27,37,845 महिलाएं हैं, 28,54,945 पुरुष और 38 थर्ड जेंडर वोटर हैं।

National News inextlive from India News Desk