अमेरिका में पढ़ रही है टैक्सटाइल डिजाइनिंग

बताते हैं कि वर्तमान में अमेरिका में टैक्सटाइल डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही वीरभद्र की बेटी अपराजिता सिंह की सगाई पटियाला राजघराने सेजुड़े एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाती यानि अमरिंदर सिंह की बेटी जयइंद्र कौर के बेटे अंगद सिंह से हुई है. सोलन जिले के कसौली के समीप स्थित प्रतिष्ठित कान्वेंट स्कूल सनावर से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से स्नातक व अमेरिका में अध्ययनरत अपराजिता के पटियाला राजघराने में सगाई को हिमाचल प्रदेश व पंजाब के बीच के रिश्ते से जोड़ कर भी देखा जा रहा है.

इतिहास में पहली बार,हिमाचल राजघराने की यह बेटी बनेगी पटियाला राजघराने की बहूपरिवार का हिमाचल से लगाव

प्रदेश के इतिहास में यह पहली मर्तबा हो रहा है कि पुराने हिमाचल प्रदेश के किसी राजघराने का पटियाला राजघराने से यह रिश्ता जुड़ा है. इससे पहले पूर्व हंडूर रियासत मौजूदा नालागढ़ के राजघराने से जुड़े राजा सुरेंद्र सिंह का विवाह पटियाला राजशाही परिवार में ही हुआ था. नालागढ़ राजघराने से जुड़े राजा सुरेंद्र सिंह के बेटे विजेंद्र सिंह हालांकि दो दशक से भी ज्यादा अवधि तक प्रदेश की सक्रिय राजनीति में रहे हैं व वीरभद्र सिंह के ही मंत्रिमंडल में भी रहे हैं. अपराजिता का पटियाला राजघराने से जुड़े जिस राजशाही परिवार में यह पवित्र रिश्ता बंधने जा रहा है उस परिवार का हिमाचल प्रदेश से पहले भी लगाव है.

राजपरिवार का कांगड़ा में चाय के बागान

बताते हैं कि पंजाब के इस परिवार के कांगड़ा जिला में धर्मशाला के समीप चाय के बागान हैं व इसके अलावा पंजाब में चीनी की मिल का कारोबार है. इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह की शिमला जिले के तहत नारकंडा के समीप एकांतवाड़ी व सोलन जिले के चायल में सेब का बागीचा व फार्महाउस है. इस पवित्र बंधन को प्रदेश की भावी सियासत से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के दस जनपथ दिल्ली में मजबूत संपर्क होने पर इसे प्रदेश की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण बताया जाता है.

इतिहास में पहली बार,हिमाचल राजघराने की यह बेटी बनेगी पटियाला राजघराने की बहू

Report by: Tara Singh (Dainik Jagran)

National News inextlive from India News Desk