डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Hindu Nav Varsh 2024: इस साल नवरात्र की शुरुआत चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 8 अप्रैल की मध्य रात 11.50 पर हो रही है। इसी समय से हिन्दू नव वर्ष का भी आरंभ माना जाता है लेकिन उदयातिथि में न पड़ने के कारण नवरात्र की शुरूआत 9 अप्रैल मंगलवार से प्रांरभ होगी। उदयातिथि के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 9 अप्रैल मंगलवार से प्रारंभ होगी। 9 अप्रैल से ही हिन्दू वर्ष का शुभ आरंभ भी होगा। प्रतिपदा तिथि मंगलवार की रात्रि 09.30 तक बनी रहेगी। विक्रम संवत 2081 एवं शक संवत 1946 का आरंभ भी होगा।

सर्वार्थ-सिद्धि योग और अमृत-सिद्धि योग पड़ रहा एक साथ
इस वर्ष नववर्ष के पहले दिन अर्थात 9 अप्रैल को सर्वार्थ-सिद्धि योग और अमृत-सिद्धि योग बन रहा है। हिन्दु पंचांग के अनुसार यह एक दुर्लभ योग है। इस योग के कारण यह वर्ष आप सभी लोगों के लिए अनुकूल रहेगा। देश की जनता उन्नति करेगी। देश भी मजबूती से आगे बढ़ेगा विश्व पटल पर अपनी बड़ी पहचान बनाने में सफल होगा। यह दुर्लभ योग 09 अप्रैल की सुबह 07.32 से प्रांरभ हो कर अगले दिन 10 अप्रैल की सुबह 05.06 कर बना रहेगा।

इस दिन स्थिर नक्षत्र रेवती एवं अश्वनी नक्षत्र भी आकाश पिंड में विराजमान रहेंगे। देश थोड़ी बहुत चुनौतियों के साथ स्थिरता से आगे बढ़ेगा और देश की जनता परिश्रम एवं संघर्षों के साथ स्थाई एवं स्थिर रूप से प्रगति के पथ पर अग्रसर होगी।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk