-चम्पतपुर गांव में हुई वारदात, विवाद होने पर छोटे भाई ने किया कत्ल

-कुछ साल पहले लखनऊ शिफ्ट हो गया था, दो दिन पहले गांव आया था

KANPUR :

चौबेपुर में बुधवार को हिस्ट्रीशीटर की हत्या से सनसनी मच गई। हिस्ट्रीशीटर लखनऊ में रहता था। वो दो दिन पहले ही गांव आया था। यहां पर उसका छोटे भाई से मामूली बात पर विवाद हो गया। जिसके गुस्से में भाई ने साबड़ से उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

चम्पतपुर गांव में रहने वाले रामेश्वर बाबा (65) हिस्ट्रीशीटर थे। वो कुछ सालों पहले जमीन बेचकर लखनऊ शिफ्ट हो गए थे। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। उनके चार बेटियां हैं। जिसमें दो बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटियां उनके साथ लखनऊ में रहती हैं। वो दो दिन पहले गांव आए थे। यहां पर उनका छोटे भाई नन्हे से बुधवार शाम को नाली को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में बाबा ने छोटे भाई को डांट दिया तो वो इस कदर भड़क गया कि उसने साबड़ से भाई पर हमला बोल दिया। वो गुस्से में बाबा पर साबड़ से वार करता गया। जब उसका गुस्सा शांत हुआ तो बाबा का खून से सना शव जमीन पर पड़ा था। जिसे देख उसके होश उड़ गए। वो वहां से भाग गया। इधर, हिस्ट्रीशीटर बाबा की हत्या से गांव में सनसनी मच गई। सूचना पर इंस्पेक्टर और सीओ ने फोर्स समेत मौके पर जाकर जांच कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक उनकी बेटियों को सूचना दी गई है।