बरेली। होली नजदीक है। ऐसे में अपने घर लौटने की जल्दबाजी किसे नहीं होगी। बरेली से दूसरे शहरों तक जाने वाली कई ट्रेनें यकीनन वेटिंग में हैं। फिर भी कुछ ट्रेनों के स्लीपर क्लास में भरपूर सीटें बाकी हैं। इनके जरिए आप लखनऊ, दिल्ली से कोलकाता तक सफर कर सकते हैं।

इतना ही नहीं, आपके लिए रोडवेज डिपार्टमेंट भी रेडी है। होली पर बढ़ती मांग को देखते हुए 20 एसी बसें बढ़ा दी गई हैं। ये बसें लखनऊ, दिल्ली, देहरादून, जयपुर से लेकर कई शहरों तक चलेंगी। इनमें भी एडवांस बुकिंग का ऑप्शन है। रोडवेज की वेबसाइट www.ह्वश्चह्यह्मह्लष्.ष्श्रद्व से बुकिंग पर आपको किराए में छूट भी मिलेगी।

बस में एडवांस बुकिंग पर छूट

20 से 30 दिन पहले 7.5 फीसदी

10 से 19 दिन पहले पांच फीसदी

5 से 9 दिन पहले 2.5 फीसदी

15 मिनट पहले बस टिकट होगा कैंसल

अगर आप बस का टिकट कैंसिल करते हैं, तो किराए में 25 फीसदी कटौती के बाद बाकी पैसे लौटा दिए जाएंगे। वहीं स्टॉप से बस रवाना होने के 15 मिनट पहले टिकट कैंसल करते हैं, तो भी आपको 75 फीसदी किराया लौटाया जाएगा। 24 घंटे पहले टिकट कैंसल करने पर सिर्फ रिजर्वेशन फीस कटेगी।

इन ट्रेनों में हैं सीट

होलिका दहन 9 मार्च और होली 10 मार्च को है। जबकि 8 मार्च को संडे है। यानी 7 मार्च सैटरडे को बड़ी संख्या में लोग अपने शहर लौटेंगे। इस लिस्ट की मदद से आपको मनचाही ट्रेन की स्लीपर बोगी में जगह मिल जाएगी।

बाघ एक्सप्रेस(13019) में 50 सीटें

सरयू यमुना (14649) में 30 सीटें

आनंद विहार-गरीब रथ (12211) में 100 सीटें

डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस (20503) में 100 सीटें

प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस (14307) में 200 सीटें

वाराणसी बरेली एक्सप्रेस (14235) में 50 सीटें

त्रिवेणी एक्सप्रेस (15077) में 50 सीटें

त्रिवेणी एक्सप्रेस (15075) में 150 सीटें

राज्यरानी एक्सप्रेस (22453) में 500 सीटें

इन ट्रेनों में सीट फुल

हावड़ा लखनऊ एक्सप्रेस (12353)

सियाल्दाह-आनंद विहार एक्सप्रेस (13119)

गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस (15005)

गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715)

अवध आसाम एक्सप्रेस (15909)

मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस (13429)

उपासना एक्सप्रेस (12327)

जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151)

गंगा सतलज एक्सप्रेस (13307)

अमृतसर मेल (13005)

आउटस्टेशन टैक्सी का ऑप्शन

होली के लिए बरेली से प्राइवेट टैक्सी भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। फिलहाल, बरेली से लखनऊ का किराया 3200 रुपए तक है, जिस पर छूट के अलग-अलग ऑफर भी हैं। यानी अगर आप चार लोग अपने साथ जोड़ लेते हैं, तो महज 800 रुपए में राजधानी तक आरामदायक सफर कर सकते हैं।

वर्जन

अभी लम्बी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रहा है, इसलिए होली को देखते हुए रोडवेज ने 20 एसी बसें बढ़ाई हैं।

एसके बनर्जी, क्षेत्रीय प्रबंधक