नई दिल्ली (एएनआई)। आज संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल व  गृह सचिव राजीव गौबा के बीच बैठक हो रही है। यह बैठक जम्मू-कश्मीर राज्य में हाल के घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि काे लेकर की गई। शु्क्रवार को भारतीय सेना द्वारा कहा गया कि पाकिस्तानी आतंकवादी तीर्थयात्रा को बाधित करने की योजना बना रहे हैं।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात  

आतंकी हमले की योजना की सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने पर्यटकों व अमरनाथ यात्रियों को एक सलाह जारी की। इस दाैरान सभी अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को कश्मीर की घाटी से तुरंत वापस अपने घर लौट जाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान से कहा, सफेद झंडे संग आओ और घुसपैठ में मारे गए सैनिकों की लाशें ले जाओ

सेना ने घुसपैठियों को किया ढेर

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 100 कंपनियों की तैनाती का आदेश दिया। एक कंपनी में लगभग 100 कर्मचारी शामिल होते हैं।  वहीं भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दाैरान पांच से सात घुसपैठियों को मार गिराया।

Amarnath Yatra : जम्मू-कश्मीर के गवर्नर बोले अफवाहों पर न जाएं, हवाई टिकट कैंसिल पर मिलेगा पूरा रिफंड

National News inextlive from India News Desk