लांच की लिस्ट में प्रपोस्ड किए गए मॉडल्स में हैचबैक जैज का अपग्रेडेड वर्जन, काम्पैक्ट स्पोर्टस युटिलिटी वेहिकल, सेवेन सीटर मल्टीपरपस वेहिकल और प्रीमियम सेडान सिटी का अपग्रेडेड वर्जन शामिल है.

अभी मार्केट में हॉन्डा कंपनी की प्रीमियम हैचबैक ब्रायो, मिड साइज सिडैन अमेज, प्रीमियम सिडैन सिटी, प्रीमियम एसयूवी सीआरवी और लक्जरी सिडैन अवेलेबल हैं.    

हॉन्डा कंपनी के जानेस्वर सेन का कहना है कि कंपनी जिन चार मॉडल्स के लांच की प्लानिंग कर रही है उनकी स्टार्टिंग जैज से करके, दो नए मॉडल्स नए सेगमेंट मे लांच करेगी जिसमें सेवेन सीटर एमपीवी,

कांपैक्ट एसयूवी और अपग्रेडेड सिटी होगी.

अगर फिगर्रस देखी जाएं तो ये पता चलता है कि फाइनैनशियल इयर जो मार्च 31, 2013 को खत्म हुआ है उसमें मार्केट में गिरावट देखी गई थी यानि पिछले सात महीनों में मार्केट काफी डाउन था पर सेन का कहना है कि इस टाइम हॉन्डा कार्स की सेल में 35 पर्सेंट की ग्रोथ देखी गई थी.

2011-12 में कंपनी ने 54,427 यूनिट्स बेचीं जो कि 2012-13 में बढ़कर 73,483 यूनिट्स हो गईं. इस फाइनैनशियल इयर में कंपनी उम्मीद कर रही है कि 1 लाख यूनिट्स तक बिक जानी चाहिए.  

कंपनी ने डीलरशिप आउटलेट्स को भी 150 से 162 तक बढ़ाने के लिए प्लान किया है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk