हांगकांग (एएनआई)। हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक नेता जिमी शाम पर बुधवार को कुछ लोगों ने हथौड़ों और चाकुओं से हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हांगकांग पुलिस ने बताया कि शाम को उनकी खोपड़ी और माथे के पीछे गंभीर घाव लगे हैं। बता दें कि शाम, नागरिक मानवाधिकार मोर्चा (सीएचआरएफ) के संयोजक हैं और उन्होंने हांगकांग में पिछले चार महीने से लोकतंत्र के समर्थन में चल रहे प्रोटेस्ट के दौरान कुछ बड़े विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया है। पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शाम पर चार पुरुषों ने हमला किया, वह मास्क और काले कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने बताया कि यह हमला कॉव्लून के मोंग कोक जिले में बुधवार को शाम 7:40 बजे हुआ, कुछ हमलावरों ने चाकू तो कुछ ने शाम पर हथौड़ों से हमला किया। इस घटना के बाद हमलावर एक कार में सवार होकर भाग गए।

हांगकांग में सरकार ने लगाया फेस मास्क पर प्रतिबंध तो सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी, जलाया चीन का झंडा

दो महीने के भीतर शाम पर यह दूसरा हमला

शाम की स्थिति फिलहाल स्थिर है। सीएचआरएफ ने अपने बयान में कहा, 'जब शाम को अस्पताल ले जाया गया तो वह होश में थे, जहां उन्हें 'आपातकालीन उपचार' मिला। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक अन्य बयान में, सीएचआरएफ ने इस घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस से इस घटना के लिए एक जांच शुरू करने का आग्रह किया है। दो महीने से भी कम समय में, यह दूसरी बार है जब कार्यकर्ता पर हमला किया गया है। शाम पर इससे पहले 29 अगस्त को कोव्लून जिले में बेसबॉल बैट और चाकू से हमला किया गया था।

International News inextlive from World News Desk