इस साल अच्छी आमदनी के कारण आप बचत करने में भी सफल रहेंगे। यदि आपके पास कोई पुराना कर्ज है तो उसे चुकाने की कोशिश करें, क्योंकि कुछ नए कामों की शुरुआत करने के कारण आपको अपने संचय किए हुए धन को खर्च करना पड़ सकता है।
Born Today : Isha Koppikar, Film Actress
मेष (Aries) : आज पुराने रिश्तेदार या परिचित से स्नेह मिलेगा। आर्थिक मामलों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। क्या न करें- आज आपको चाहिए कि प्रेम-प्रसंग या निजी जीवन में उपजे छोटे विवाद को बड़ा न बनाएं।
वृष (Taurus) : आज आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं या कहीं पूंजी निवेश कर सकते हैं। क्या न करें- निवेश के मामले में आज बेहद सावधानी की जरूरत रहेगी।
मिथुन (Gemini) : आर्थिक मामले में कुछ बेहतर उपलब्धियां आपके हिस्से में आ सकती हैं। क्या न करें- आज आपकी पदोन्नति हो सकती है, लेकिन टांग अड़ाने वालों से आज सतर्क रहने की जरूरत है।
कर्क (Cancer) : आज मित्रों के साथ कुछ समय बिताएंगे और नई योजनाओं को लेकर उत्साहित रह सकते हैं। क्या न करें- आज नए प्रेम संबंधों के चक्कर में पुराने संबंधों को नजरअंदाज न करें।
सिंह (Leo) : आज किसी व्यापार या व्यवसाय को शुरू करने में खर्चे हो सकते हैं। कहीं से अचानक कोई बड़ा लाभ हो सकता है। क्या न करें- आज किसी प्रकार की लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है।
कन्या (Virgo) : आज प्रेम प्रसंग के लिए दिन अनुकूल है। बहस करने से बचें। मनोरंजन के लिए समय जरूर निकालें। क्या न करें- आज क्रोध की वजह से संबंध कमजोर होने का डर भी रहेगा। क्रोध न करें।
तुला (Libra) : मेहनत एवं अनुभव द्वारा कुछ नवीन स्थिति को पाएंगे। पैसे का निवेश करें। क्या न करें- आज विषम परिस्थितियों में भी साहस बनाए रखना होगा।
वृश्चिक (Scorpio) : आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे। अचानक धन लाभ और धन हानि की संभावना बन रही है। क्या न करें- आज मन-मष्तिष्क को नियंत्रित रखें।
धनु (Sagittarius) : धैर्य के साथ काम करते रहें, लेकिन अधिक परेशानी होने की स्थिति में विवाद के स्थान पर स्थान-परिवर्तन के बारे में चिंतन करें। क्या न करें-आज अपने काम में ज्यादा जोखिम न लें।
मकर (Capricorn) : आज आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा। समाज में मान-सम्मान मिलेगा। परिवार में सुख-शांति रहेगी। क्या न करें- यात्राएं निरर्थक और थका देने वाली होंगी।
कुंभ (Aquarius) : आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों को बेहतर लाभ का योग है। पिता और उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। क्या न करें- आज अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना होगा।
मीन (Pisces) : आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों को अच्छे लाभ का योग है। पिता और उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। क्या न करें- आज वरिष्ठों से संबंध मधुर होंगे।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk