एचटीसी ने टेम्पोरेरली अपनी यूरोपियन साइट पर बिना किसी प्राइस और अवेलेबिलिटी डीटेल्स के इसे लिस्ट कर दिया है.

एचटीसी डिजायर डुअल सिम फोन है और ये कंपनी का पहला फोन है जिसमें मिल रहा है मीडियाटेक चिपसेट, 1.3गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर एमटी6582एम प्रोसेसर, 480x854पिक्सल्स का 4.5डिस्प्ले. ये फोन एंड्रोइड 4.2.2आअट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. अभी इस फोन के ब्लिंक फीचर के बारे में कुछ कहा नहीं गया है.

512 एमबी रैम के साथ इस फोन में मिल रही है 4जीबी इंटर्नल मेमोरी. इसकी एक्सटर्नल मेमोरी के बारे में कुछ कहा नहीं गया है. इसके अलावा इसमें मिल रहा है 5मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट वीजीए कैमरा. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं ब्लूटूथ, वाई-फाई,माइक्रो-यूएसबी,एज,जीपीएस और 3जी के ऑप्शंस. इस फोन में है 2000एमएएच बैटरी.

Technology News inextlive from Technology News Desk