Qualcomm का ऑक्टा-प्रोसेसर
HTC कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में Qualcomm का प्रोसेसर लगाया हुआ है, अब आप यह सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है. हम आपको बताते हैं कि हालांकि कई कंपनियां इस Qualcomm का प्रोसेसर यूज करती हैं, लेकिन HTC जिस प्रोसेसर को यूज करने जा रही है वह काफी अलग है. कंपनी ने अपने नये स्मार्टफोन में 64 बिट का ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगाया हुआ है, जो कि दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें यह यूज किया गया है.

32 बिट था नंबर वन

आपको बता दें कि इससे पहले HTC ने अपने मॉडल one M8 (जो कि एंड्रायड और विंडोज दोनों में उपलब्ध है) में Qualcomm स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर को यूज किया था, जिसमें 32 बिट का चिप सेट लगा था. इसके साथ ही इसमें 2.3Ghz का क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा था. हालांकि अब कंपनी ऑक्टा कोर प्रोसेसर का 64 बिट के चिपसेट के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, जो कि पहली बार किया जा रहा है. Qualcomm का कहना है कि HTC कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर यूज किया है. आपको बता दें कि Qualcomm स्नैपड्रैगन 615 में दो पैक उपलब्ध हैं. पहला 1.7GHz ARM Cortex A53 core है और दूसरा 1.0GHz A53 Core मौजूद है. इसके साथ ही यह दोनों 32 बिट और 64 बिट की कैपेबिलिटी के साथ उपलब्ध हैं.

Hindi News from Technology News Desk


Business News inextlive from Business News Desk