अलग पहचान बनाना चाहते हैं

फिल्मस्टार्स की फैमिली में जन्म लेने वाले रणबीर कपूर, जो लेजेंड्री राज कपूर के ग्रांडसन हैं और नीतू-ऋषि कि पूर जैसे वेटरन एक्टर्स के बेटे हैं, अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं. उनका कहना है, मैं चाहता हूं कि लोग मुझे मेरे काम से पहचानें.

मेहनत से एक्सपीरियंस मिला

मैं खुद को सुपरस्टार सन टैग के बोझ तले दबा हुआ महसूस करता हूं. लोग कहते हैं कि मुझे सब कुछ बहुत आसानी से मिल गया है,  हां, मुझे मेरी पहली मूवी काफी आसानी से मिल गई थी क्योंकि लोग मेरे बारे में जानने को लेकर क्यूरियस थे पर इसके बाद मैंने बहुत मेहनत की और एक्सपीरियंस हासिल किया. मेरे पेरेंट्स को उस वक्त मुझपर प्राउड फील होता है जब कोई उन्हें रणबीर कपूर के पेरेंट्स कहकर बुलाता है.  हर मां-बाप को अपने बच्चे से ऐसी ही उम्मीदें होती हैं.

पहली बार पेरेंटस के साथ नजर आए

रणबीर अपनी अपकमिंग मूवी में पहली बार अपने पेरेंट्स के साथ काम कर रहे हैं, वह इसको लेकर काफी नर्वस थे, खासकर अपने फादर के साथ काम करने को लेकर. वह कहते हैं, मैंने आजतक उनकीट आंखों में नहीं देखा है. मुझे उन्हें 'मोटे' 'धरती पे बोझ जैसी चीजें बोलनी थीं, मैं यह सब कैसे कर सकता था ? पर उन्होंने मुझे करेज दिया और कभी मुझे अनकम्फर्टेबल फील नहीं करने दिया. मुझे उनसे बहुत डर लगता है पर सेट पर वह अपने कैरेक्टर की तरह बिहेव करते थे. वह हमेशा से ही मेरे फेवरिट एक्टर रहे हैं और अब फाइनली मुझे उनके साथ काम करने का मौका  मिला है. अब मैं अपने बच्चों से बोल सकूंगा कि मैंने उनके ग्रांडफादर के साथ काम किया है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk