हैरी पॉटर नॉवेल सीरीज पर बेस्ड आठ फिल्मों में एक जादूगर बने डैनियल इस बात से परेशान हो चुके हैं कि उनको देख कर लोग अब तक सिर्फ पॉटर कह कर ही बुलाते हैं. डैनियल का कहना है कि वो एक एक्टर हैं और अपनी एक्टिंग के लिए पहचाने जाना पसंद करते हैं ना कि सिर्फ एक करेक्टर से. वैसे उन्हें  उम्मीद है कि एक ना एक दिन ऐसा जरूर होगा, पर वो दिन कब आयेगा ये कह पाना उनके लिए मुश्किल है वो बस इंतजार कर सकते हैं.

अपने हैरी पॉटर के रोल और उस फिल्म में एक्टिंग के बारे में रेडक्लिफ का कहना है कि उन्हें लगता है कि उन्होंने अपना बेस्ट केवल फिफ्थ और एर्थ पार्ट में ही दिया है. यही दो फिल्में हैं जहां वे अपने को एज एक्टर बेहतर पाते हैं. बाकि समय उन्होंने सिर्फ करेक्टर को निभाया है. डैनियल मानते हैं कि खुद को क्रिटिकली जज करना कठिन है लेकिन वो जानते हैं कि वो कहां अच्छे थे. डैनियल का कहना है कि ये जरूरी है कि आप अपने टफेस्ट क्रिटिक बने तभी आप अपने व्यूअर्स के साथ जस्टिस कर सकेंगे.

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk