सदस्यता रद की जाए

बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के बाद जेडीयू से निकाले गए साबिर अली को बीजेपी में शामिल करने के बाद तूफान मच गया है. मुख्तार अब्बास नकवी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने इस फैसले का खुलकर विरोध किया है. इसके अलावा आरएसएस ने भी पार्टी नेतृत्व से कह दिया है कि साबिर अली की सदस्यता रद की जाए. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आज साबिर अली से किनारा करने की घोषणा कर सकती है.

राजनीति से ले लूंगा संन्यास

इस बीच साबिर अली ने बीजेपी की सदस्यता हासिल करने के बाद उठे विवादों के बाद बिहार के बीजेपी प्रभारी धमेंर्द्र प्रधान को खत लिखकर आग्रह किया है कि उनकी सदस्यता फिलहाल होल्ड पर रखी जाए. साबिर ने कहा कि एक कमेटी बनाकर उनकी जांच करा ली जाए और वह बेदाग साबित होने तक इंतजार करेंगे. साबिर अली ने यह भी कहा है कि अगर वो दोषी पाए गए तो राजनीति से ही संन्यास ले लेंगे. उधर मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने जिस ट्वीट में साबिर अली को भटकल का दोस्त बताया था, उसे हटा लिया है.

फजीहत झेल रही बीजेपी

कर्नाटक में श्रीराम सेना के विवादित नेता प्रमोद मुथालिक को शामिल कराकर फजीहत झेल चुकी पार्टी अब साबिर अली को लेकर घिर गई है. पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने सार्वजनिक विरोध जताते हुए स्पष्ट कर दिया कि साबिर को बाहर का रास्ता दिखाना ही पड़ेगा. उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि आतंकी भटकल और दाऊद इब्राहिम से उसके रिश्ते रहे हैं. अब पार्टी नेतृत्व में खलबली मची है.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk