गोरिल्ला ग्लास और ऑक्टाकोर प्रोसेसर

Auxus Note 5.5 में  1.7GHz  का ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर है. इसका 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है जिसके साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है. आईबेरी के नए स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है.

कैमरा और ओएस

इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा बीएसआई सेंसर के साथ है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है.  Auxus Note में एंड्रॉइड किटकैट ओएस है. इसके अलावा 32000 mAh की बैट्री है.

स्पेशल फीचर

इस स्मार्टफोन को लॉक करने करने के लिए आपका फिंगरप्रिंट ही काफी होगा. कंपनी ने लॉक के लिए तीन यूनीक फिंगरप्रिंट के ऑप्शंस दे रखा है.

 Auxus AX04i

इसके अलावा कंपनी एक 3जी टैबलेट भी लांच करेगी. इसमें वॉएस कॉलिंग फेसिलिटी भी होगी. टैबलेट का नाम Auxus AX04i होगा. यह एंड्रॉइड किटकैट से लैस होगा. साथ ही 1.3GHz का डुअल कोर प्रोसेसर होगा. सात इंच का डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा भी होगा. टैबलेट की कीमत 6,490 होगी. यह भी ईबे पर अवेलेबल होगा.

Business News inextlive from Business News Desk