दुबई (एएनआई)। भारत के कप्तान विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में सभी फाॅर्मेट में टाॅप 5 में शुमार हो गए हैं। कोहली टेस्ट और वनडे में टाॅप पर पहले से थे मगर इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बैक टू बैक हाॅफसेंचुरी लगाकर वह टी-20 रैंकिंग में एक पायदान ऊपर आ गए। वर्तमान में एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज कोहली को दूसरे और तीसरे टी 20 आई में 73 और 77 की पारी खेलने से एक स्लाॅट फायदा हुआ। वह अब पांचवें स्थान पर है और तीनों फाॅर्मेट में टाॅप -5 में रहने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं। बता दें टेस्ट में भी विराट पांचवें स्थान पर हैं।

डेविड मलान हैं नंबर एक पर
इंग्लैंड के लिए, जॉनी बेयरस्टो, जिन्होंने 40 रनों की पारी खेली और मंगलवार को आठ विकेट की जीत के साथ बटलर के साथ 77 रन की अटूट साझेदारी में जुड़े थे। वह दो पायदान चढ़कर 14 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जेसन रॉय पहले चार मैचों में 49 और 46 के स्कोर के साथ 24 वें स्थान पर हैं। वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (43वें से 34 वें स्थान पर) और मार्क वुड (59वें स्थान से 39 वें स्थान) पर आ गए।

विराट है वनडे के बादशाह
वनडे रैंकिंग की बात करें तो विराट कोहली यहां टेबल टाॅपर बने हैं। कोहली 870 अंकों के साथ नंबर एक पर हैं। जबकि दूसरे नंबर पर विराट के हमवतन रोहित शर्मा 842 अंकों के साथ मौजूद हैं। विराट-रोहित के अलावा और कोई भारतीय टाॅप 10 में शुमार नहीं है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk