कानपुर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरुवार को टी-20 के टाॅप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है। इस लिस्ट में काफी समय बाद विराट कोहली का नाम शामिल हुआ है। विराट 685 अंकों के साथ 10वें नंबर पर आ गए हैं। विराट को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में बड़ी पारी खेलने का इनाम मिला है कि वह पांच पायदान चढ़कर टाॅप 10 में शामिल हो गए। बता दें कोहली ने हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज रहे थे।

बाबर आजम हैं टाॅप पर
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हो चुके विराट कोहली इस समय रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से हाईएस्ट टी-20 स्कोरर बने हुए हैं। इसके बावजूद वह टी-20 रैंकिंग में 10वें नंबर पर हैं। वैसे सुनने में यह थोड़ा अजीब लगता है मगर विराट के आगे 9 बल्लेबाज और हैं जिनकी रैंकिंग उनसे बेहतर है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पाकिस्तान के बाबर आजम का आता है। बाबर 879 अंकों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच है।


रोहित शर्मा हैं 9वें नंबर पर
विराट के साथी खिलाड़ी और टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रोहित शर्मा अपने कप्तान से एक कदम आगे हैं। रोहित इस रैंकिंग में 686 अंकों के साथ नौंवे पायदान पर हैं, हालांकि हिटमैन पहले आठवें नंबर पर थे मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो टी-20 मैचों में सस्ते में आउट होने से रोहित को एक पायदान नुकसान हो गया।

केएल राहुल हैं सबसे आगे

भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सबसे आगे केएल राहुल हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल इस लिस्ट में 734 अंकों के साथ छठवें नंबर पर है। राहुल को भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का इनाम मिला कि वह तीन पायदान आगे चढ़ गए। बता दें विंडीज के खिलाफ मुंबई टी-20 में राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। राहुल ने इस मैच में 91 रन की पारी खेली थी, हालांकि वह 9 रन से शतक से चूक गए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk