दुबई (पीटीआई)। मंगलवार को आईसीसी टेस्ट में टाॅप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर किसी भी विंडीज गेंदबाज द्वारा 20 साल में सर्वोच्च रेटिंग अंक पर पहुंचे। होल्डर ने अपनी टीम को साउथेम्प्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एक शानदार जीत दिलाई। होल्डर, जिन्होंने पहली पारी में 42 रन देकर छह विकेट लिए। वह अगस्त 2000 में कोर्टनी वॉल्श के 866 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज के करियर की सर्वश्रेष्ठ 862 रेटिंग पर पहुंचे।


बुमराह हैं सातवें नंबर पर
भारतीय क्रिकेटरों, जिन्होंने COVID-19 महामारी के कारण मार्च से कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग के शीर्ष -10 में अपना स्थान बरकरार रखा है। कप्तान विराट कोहली स्टीव स्मिथ के पीछे बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रमश: सातवें और नौवें स्थान पर बने हुए हैं। जसप्रीत बुमराह सातवें स्थान पर शीर्ष -10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।
होल्डर ने पहले टेस्ट के बाद बल्लेबाजों के बीच 35 वां स्थान बरकरार रखा और ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर 485 अंकों के करियर की सर्वश्रेष्ठ पहुंच बना ली।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बनाई बढ़त
रैंकिंग में आगे बढ़ने वाले इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स शामिल हैं, जो 30 और 42 के स्कोर के बाद पहली बार शीर्ष 30 में हैं, जबकि मध्य क्रम के बल्लेबाज जक क्रॉले 86 रन बनाने के बाद शीर्ष 100 में शामिल हो गए हैं। मेहमान टीम के लिए, शैनन गेब्रियल ने 9 विकेट के एक प्रयास के साथ 726 के टैली तक पहुंचने के लिए 46 अंक प्राप्त किए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk