दुबई (पीटीआई)। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए यह साल भी काफी बेहतरीन गुजर रहा। पिछले साल जहां स्टोक्स ने अपने दम पर इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। इस बार वह टेस्ट में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में पहुंच गए। विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जीत में स्टोक्स का बल्ले और गेंद दोनों से योगदान रहा। यही वजह है कि वह जेसन होल्डर को पछाड़ दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए और बल्लेबाजों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली और स्टीव स्मिथ हैं।

बेन स्टोक्स बने नंबर वन ऑलराउंडर
बेन स्टोक्स, जिन्होंने होल्डर को मैनचेस्टर में दूसरे टेस्ट में 54 रेटिंग अंकों से पीछे कर दिया। उनके 176 और 78 नॉट आउट पारी की बदौलत स्टोक्स को रैंकिंग में 38 अंकों की उछाल मिली। स्टोक्स ने होल्डर के 18 महीने की बादशाहत को समाप्त कर दिया। साथ ही मई 2006 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बाद पहला स्थान पर पहुंचने वाले पहले इंग्लिश ऑलराउंडर बने। स्टोक्स की 497 अंकों की रेटिंग जैक्स कैलिस के अप्रैल 2008 में 517 की रेटिंग के बाद किसी भी टेस्ट ऑलराउंडर द्वारा सबसे अधिक है। भारत के रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलियाई मिशेल स्टार्क और रविचंद्रन अश्विन के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

बल्लेबाजी में भी छाए स्टोक्स
बल्लेबाजों में, स्टोक्स, मारनस लबुछाने के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। केवल स्टीव स्मिथ और भारत के कप्तान विराट कोहली उनसे आगे हैं। वहीं स्टोक्स ने इस बार केन विलियमसन और बाबर आजम जैसे विशेषज्ञ बल्लेबाजों को पछाड़ दिया। उनके कप्तान जो रूट नौवें स्थान पर हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली 29 पायदान आगे बढ़ते हुए करियर के सर्वश्रेष्ठ 35 वें स्थान पर पहुंच गए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रमश: आठवें और 10 वें स्थान पर हैं, जो मार्च के बाद से COVID-19 महामारी के कारण नहीं खेले हैं।

गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्राॅड की वापसी
स्टुअर्ट ब्रॉड, जिन्हें शुरुआती टेस्ट के लिए नहीं चुना गया था। उन्होंने प्रत्येक पारी में तीन विकेट लेकर गेंदबाजों की रैंकिंग के शीर्ष 10 में वापसी की। वह अब इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के गेंदबाज हैं, जो जेम्स एंडरसन से एक पायदान आगे हैं, जो मैच के लिए आराम दिए जाने के बाद 11 वें स्थान पर आ गए। क्रिस वोक्स, जिन्होंने 100 विकेट पूरे किए वे 21 वें स्थान पर हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk