दुबई (पीटीआई)। स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी प्लेयर रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में बड़ी छलांग लगाई है। ब्राॅड सात पायदान चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। ब्राॅड की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और अंतिम मैच 269 रनों से जीतकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। पूर्व में शीर्ष क्रम के गेंदबाज, ब्राॅड ने तीसरे टेस्ट में 67 रन देकर 10 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा भी छुआ। 34 वर्षीय ब्राॅड ने अपनी पहली पारी में 45 गेंदों पर 62 रनों की तेज पारी खेलकर बल्ले से भी सात स्थान आगे बढ़ गए। टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के लिए संयुक्त तीसरा सबसे तेज अर्धशतक था। इसी के साथ ऑलराउंडरों के बीच तीन पायदान चढ़कर ब्राॅड 11 वें स्थान पर आ गए।



रैंकिंग में कहां पर हैं भारतीय बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेटरों, जिन्होंने COVID-19 महामारी के कारण मार्च के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने बल्लेबाजों की रैंकिंग के शीर्ष -10 में अपना स्थान बरकरार रखा। कप्तान विराट कोहली कंगारु बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रमश: सातवें और नौवें स्थान पर बने हुए हैं। ऑलराउंडरों की सूची में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रमशः तीसरे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

गेंदबाजों में बुमराह आठवें पायदान पर
ब्रॉड ने शीर्ष 10 में पहुंचने के लिए, भारत के जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर धकेल दिया गया। रैंकिंग में आगे बढ़ने के लिए इंग्लैंड के एक और गेंदबाज क्रिस वोक्स थे, जिनकी दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के कारण उन्हें 20 वें स्थान पर रखा गया और करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 654 अंक थी। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 57 और 90 के स्कोर के बाद 17 वें स्थान पर पहुंचने के लिए 13 स्पॉट हासिल किए, पहली बार 29 वर्षीय बाएं हाथ के खिलाड़ी शीर्ष 20 में चले गए। ओली पोप ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 46 वीं पोजिशन पर पहुंचते हुए मैच की अपनी एकमात्र पारी में 91 के पीछे 24 स्लॉट हासिल किए, जबकि विकेटकीपर जोस बटलर की 67 रन की पारी ने उन्हें 50 वें से 44 वें स्थान पर पहुंचा दिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk