कानपुर। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक, विराट कोहली एक बार फिर नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पछाड़कर पहले स्थान पर कब्जा किया है। स्मिथ काफी समय से नंबर वन का स्थान कब्जाए हुए थे मगर पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में स्मिथ के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल पाए। जिसकी वजह से उन्हें नंबर वन स्थान गंवाना पड़ा। स्मिथ अब 923 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। जबकि पहले नंबर पर काबिज विराट कोहली के 928 अंक हैं। यानी विराट अपने प्रतिद्वंदी स्मिथ से पांच अंक आगे हैं।

टाॅप 10 में तीन भारतीय

आईसीसी की टाॅप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। इसमें विराट कोहली जहां पहले नंबर पर है। वहीं अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी 10 बेस्ट बल्लेबाजों में फिलहाल अपना नाम बरकरार रखे हुए हैं। विराट के बाद चौथे नंबर पर पुजारा का नाम है। दाएं हाथ के इस मध्यक्रम बल्लेबाज के 791 अंक हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे 759 अंकों के साथ छठवें स्थान पर हैं। हालांकि पहले रहाणे पांचवें नंबर थे। ताजा रैंकिंग में उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है।


मयंक अग्रवाल हुए लिस्ट से बाहर
छोटे से करियर में ताबड़तोड़ रन बनाकर चर्चा में आए मयंक अग्रवाल टाॅप 10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं। मयंक पहले 10वें नंबर पर थे मगर अब उनकी जगह श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने ने ले ली है जो तीन पायदान खिसककर 10वें स्थान पर आए हैं।

वार्नर ने लगाई 12 पायदान की लंबी छलांग
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जिस बल्लेबाज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, वो ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 12 पायदान की लंबी छलांग लगाकर पांचवां स्थान हासिल किया। वार्नर के फिलहाल 764 अंक है। बता दें डेविड वार्नर ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक लगाया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk