यहां चेक करिए रिजल्ट

यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट www.jagranjosh.com/results साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.

लाखों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम

आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस बार साइंस, कॉमर्स और आर्ट मिलाकर कुल 1.5 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जॉम दिया. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.

पिछले साल 98 परसेंट बच्चे हुए थे पास

ICSE Board 2014 Stats

Total Number of Schools for ICSE Exams: 1841

Total Number of Students Registered for ICSE Exam: 1, 49,087

Total Number of Boys Registered for ICSE Exam: 82859

Total Number of Boys Passed for ICSE Exam: 81,103

Total Number of Boys Failed for ICSE Exam: 1756

Total Number of Girls Registered for ICSE Exam: 66,228

Total Number of Girls Passed for ICSE Exam: 65,426

Total Number of Girls Failed for ICSE Exam: 803

Pass Percentage for ICSE is 98.28%.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk