लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को सात भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया। इन सात अधिकारियों में से छह, जिन्हें विभिन्न पदों पर पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया था। अब इनको गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज, मुरादाबाद में राज्य के प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) का कमांडर-इन-चीफ बनाया गया है।

डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ में स्थानांतरित

प्रदेश में जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया, उनमें कुंतल किशोर, राजीव नारायण मिश्रा, एन कोलांचि, अजय शंकर राय, अतुल शर्मा, पंकज कुमार और सभा राज के नाम शामिल हैं। आईपीएस सभा राज, जो पहले पीएसी, आजमगढ़ की 20 वीं बटालियन के कमांडर के रूप में तैनात थे, को अब डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ में स्थानांतरित कर दिया गया है।

तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला

इसके अलावा प्रशासन ने तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (ASP) का भी तबादला कर दिया। एएसपी अशोक कुमार मीणा को एएसपी, ग्रामीण, सहारनपुर बनाया गया है। वहीं उदय शंकर सिंह को एएसपी, ग्रामीण, मथुरा के रूप में, दिनेश कुमार सिंह को एएसपी, प्रयागराज के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

National News inextlive from India News Desk