मुरादाबाद (आईएएनएस)। यूपी के मुरादाबाद में सोमचार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक घर में चार बच्चे खेलते-खेलते कार के अंदर पहुंचे। गलती से दरवाजा अंदर से लॉक हो गया। बच्चों को गेट खोलना नहीं आया। वे घंटो अंदर बंद रहे। बाद में दम घुटने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना मुंढा पांडे पुलिस स्टेशन के अंतर्गत वीरपुर इलाके में हुई।

कार के अंदर बच्चों ने खुद को किया लॉक

परिवार ने रविवार को एक सेकेंड हैंड कार खरीदी थी। घर में नई कार आई थी, ऐसे में बच्चे उसके अंदर खेल रहे थे। खेलते-खेलते कार अंदर से लॉक हो गई और बच्चे बाहर नहीं आ सके। जब बच्चे कई घंटों तक वापस नहीं आए, कि उनके परिवार ने उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया। किसी ने उन्हें कार के अंदर लेटा देखा। उनमें से सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में मोहम्मद अल्ताफ (5) और अबशार रजा (7) शामिल हैं, जो चचेरे भाई थे, जबकि अन्य दो, मोहम्मद आफताब (6) और मोहम्मद अलफिज (4) गंभीर हैं।

दम घुटने से दो बच्चों की मौत

पुलिस ने कहा कि बच्चे कुछ घंटों के लिए कार के अंदर बंद थे और ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने के चलते उनकी मौत हो गई। मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक (शहर) अमित कुमार आनंद ने कहा, 'परिजनों को इस घटना के बारे में तब पता चला, जब बच्चों ने खुद को गलती से कार के अंदर लॉक कर लिया था। जो सोमवार को खेलने के लिए बाहर गए थे, घंटों तक नहीं लौटे। बाद में बच्चों को कार के अंदर बेहोश पड़े देखा गया। सभी को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया।'

National News inextlive from India News Desk