खैबर पख्तूनख्वा (एएनआई)। पाकिस्तान से आयी सीमा हैदर का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि इस बीच भारत की अंजू का मामला सुर्खियों में आ गया है। दिल्ली की रहने वाली अंजू अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गयी। खास बात तो यह है कि दोनों को अपना प्यार सोशल मीडिया पर मिला। दोनों अपने प्रेमी से मिलने के लिए देश की सीमा पार कर गए। इतना हीं नहीं दोनों ही महिलाएं पहले से शादीशुदा हैं। इनके पतियों को भी इनकी जानकारी तब हुयी जब ये दोनों बार्डर पार हो गयीं।

अंजू वैध वीजा के साथ पाकिस्तान में दाखिल हुई

सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारतीय प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत में आई है। सीमा की सचिन से मुलाकात लोकप्रिय ऑनलाइन गेम PUBG के दौरान हुई थी। वहीं अंजू की बात करें तो उसको अधिकारियों द्वारा वीजा के आधार पर पाकिस्तान में प्रवेश दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, अपर डीर के SHO जावेद खान ने कहा कि भारत की अंजू वैध वीजा के साथ पाकिस्तान में दाखिल हुई। इतना नहीं उन्होंने नसरुल्लाह संग महिला के चार साल के रिश्ते की पुष्टि की।

फेसबुक पर हुयी उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई

पाक के आज न्यूज चैनल की रिपोर्ट्स के मुताबिक वह वाघा के रास्ते पाकिस्तान पहुंची और इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह वीजा के साथ पहुंची थी, लेकिन सरकारी अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अंजू (35) और पाकिस्तान के नसरुल्लाह (29) फेसबुक पर दोस्त बन गए। जल्द ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

30 दिन पाकिस्तान में रहने की अनुमति दी गई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंजू ने शादीशुदा होने के बावजूद, प्यार की तलाश में पाकिस्तान जाने और खैबर पख्तूनख्वा के बीहड़ इलाकों की यात्रा करने का फैसला किया। उसके वीजा सूचना फॉर्म के अनुसार, उसे 30 दिनों के लिए पाकिस्तान में रहने की अनुमति दी गई थी। अंजू का कहना है कि वह अपने पाकिस्तानी साथी से नसरुल्लाह से प्यार करती है और उसके "बिना नहीं रह सकती" है।

National News inextlive from India News Desk