सिडनी (आईएएनएस)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला कल से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ये मैच 7-11 जनवरी के बीच खेला जाएगा। यहां की पिच हमेशा से गेंदबाजों की मददगार रही है। ऐसा ही कुछ इस बार भी होने वाला है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के लिए पिच वैसी बनाई गई है जो पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बनाई थी।

तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद
SCG क्यूरेटर एडम लुईस ने बुधवार सुबह एक वर्चुअल बातचीत में मीडिया को बताया, 'मुझे लगता है कि हमारे पास इसमें थोड़ी गति होगी। हम हमेशा इसमें थोड़ी सी तेजी के साथ शुरुआत करते हैं। यह स्वाभाविक रूप से फिर पारंपरिक SCG विकेट में बदल जाता है। मेरी चिंता इस सप्ताह मौसम की थी। हम बस कोशिश करते हैं। डे वन के लिए हम सबसे अच्छा विकेट प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद चीजें हाथ से निकल जाती हैं।'

स्पिनर्स भी कर सकते हैं कमाल
ऑफ-स्पिनर नाथन लियोन ने पिछली गर्मियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 10 विकेट लिए थे ऑस्ट्रेलियाई सीमरों को भी आठ विकेट लेने में काफी मदद मिली। लुईस ने कहा, "हर साल मौसम अलग होता है। हम उन्हें अच्छी मात्रा में घास के साथ कठोर सतह देने की कोशिश करते हैं। एक बार जब पहली गेंद फेंकी जाती है, जो मेरे हाथ से निकल जाती है।' लुईस कहते हैं, 'इस बार मौसम की वजह से मैच में खलल पड़ सकता है मगर उम्मीद है कि सबकुछ बेहतर रहे।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk