पुणे (एएनआई)। पुणे में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में क्रुणाल पांड्या को वनडे में डेब्यू का मौका मिला। बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और 31 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। डेब्यू मैच में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया यह सबसे तेज अर्धशतक है। इस शानदार पारी के बाद क्रुणाल पांड्या थोड़े इमोशनल हो गए थे। वह मैदान पर भाई हार्दिक के गले लगकर रोए भी थे।

पिता को समर्पित की ये पारी
मिड-इनिंग ब्रेक में मेजबान प्रसारकों से बात करते हुए, क्रुणाल ने कहा कि उन्होंने यह पारी अपने दिवंगत पिता को समर्पित की और थोड़ा भावुक हो गए और आगे कुछ कह नहीं पाए। क्रुणाल ने भावुक होते हुए कहा, "यह मेरे पिता के लिए है।' क्रुनाल को उनके भाई हार्दिक पांड्या ने डेब्यू वनडे कैप सौंपी। कैप मिलने के बाद, क्रुणाल ने आसमान को देखा और उन्हें अपने दिवंगत पिता की याद आई। इस साल की शुरुआत में, हार्दिक और क्रुणाल ने अपने पिता को खो दिया। उस समय, क्रुणाल सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेल रहे थे, मगर पिता के देहांत की खबर मिलते ही वह टीम के बायो बबल से बाहर आ गए थे।

याद करके हुए इमोशनल
मैच खत्म होने के बाद क्रुणाल ने टि्वटर पर पिता को याद करते हुए एक पोस्ट किया। वह लिखते हैं, 'पापा, हर गेंद के साथ आप हमेशा मेरे दिमाग में और मेरे दिल में थे। मेरे साथ आपकी उपस्थिति महसूस करते ही आँसू मेरे चेहरे पर आ गए। मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद, मेरे पास सबसे बड़ा समर्थन होने के लिए। मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको गर्व महसूस कराया। यह आपके लिए है पापा, जो कुछ हम करते हैं वह आपके लिए है पापा।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk