कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लाॅर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चार दिन बीत गए। चौथे दिन के अंत तक भारत ने 154 रन की लीड बना ली है। टीम इंडिया ने इस समय 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर रिषभ पंत और ईशांत शर्मा मौजूद हैं। पंत 14 रन बनाकर खेल रहे जबकि ईशांत चार रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत के मध्यक्रम बल्लेबाजों ने टीम को मजबूती प्रदान की। पुजारा और रहाणे का काफी वक्त बाद बल्ला चला।

पुजारा ने खेली 206 गेंदें
दूसरी पारी में भारत के ओपनर्स कुछ खास नहीं कर सके। केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं रुक पाई। रोहित 21 रन बनाकर चलते बने वहीं केएल ने सिर्फ 5 रन बनाए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने उपयोगी साझेदारी की। पुजारा ने पहले की तरह अपने पांव क्रीज पर जमाए और आउट होने से पहले 206 गेंदें खेली जिसमें उन्होंने 45 रन बनाए।

रहाणे ने लगाया अर्धशतक
भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला काफी वक्त बात बोला। रहाणे ने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 146 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। जिसमें 5 चौके शामिल हैं। रहाणे की फाॅर्म पिछले काफी वक्त से खराब चल रही थी मगर इस बार उन्होंने दिखा दिया कि वह कितने उपयोगी बल्लेबाज हैं। विराट कोहली के सस्ते में आउट हो जाने के बाद रहाणे ने जिम्मेदारी से पारी को आगे बढ़ाया और भारत के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े।

आज मैच का आखिरी दिन
लाॅर्ड्स टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है। भारत की दूसरी पारी जारी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट चाहेंगे कि जल्द से जल्द टीम इंडिया को समेटकर रन चेज कर मैच जीता जाए। वहीं भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों की नजर क्रीज पर डटे रहने पर होगी। भारत अगर 250 के आसपास लीड ले लेता है तो जीतने के चांस बनते हैं वहीं अगर वह पहले ऑलआउट हो गए तो मेजबान ये मैच अपने पक्ष में कर सकते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk