नई दिल्ली (एएनआई)। टीम इंडिया सलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया। जिसमें सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या और प्रसिध कृष्णा को वनडे सीरीज में मौका दिया गया है। वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू होगी, जिसके सभी मैच पुणे में खेले जाएंगे। दूसरा और तीसरा वनडे 26 और 28 मार्च को खेला जाएगा।

यह है भारत की वनडे टीम
भारत की वनडे टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुनाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर, मोहम्मद सिराज, प्रसिध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।

टी-20 का आखिरी मुकाबला कल
वर्तमान में, दोनों टीमें पांच मैचों की टी 20 आई सीरीज खेल रही हैं। सूर्यकुमार (57) के शानदार अर्धशतक के बाद, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज का चौथा T20I यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार शाम को आठ रन से जीता। इसी के साथ टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर पहुंच गई। अब पांचवां और आखिरी मैच शनिवार को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk