कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लाॅर्ड्स में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पारी 364 रन पर समाप्त हुई। भारत को जल्द आउट करने में इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन का अहम योगदान रहा। एंडरसन ने इस पारी में 5 विकेट लिए। इसी के साथ इंग्लिश गेंदबाज ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। एंडरसन पिछले 70 सालों में किसी एक टेस्ट की पारी में पांच विकेट चटकाने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए।

सबसे उम्रदराज गेंदबाज
एंडरसन की इस वक्त उम्र 39 साल 14 दिन है और 1951 के बाद किसी गेंदबाज ने इतनी उम्र में आकर पांच विकेट लिए हैं। एंडरसन के अलावा रिचर्ड हेडली एकमात्र पेसर हैं जिन्होंने 39 उम्र पार होने के बाद पांच विकेट चटकाए। हालांकि ओवरऑल रिकाॅर्ड देखें तो ऑस्ट्रेलिया के बर्ट आयरनमोंगर टेस्ट में सबसे ज्यादा उम्र में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज है। जिस वक्त उन्होंने यह कारनामा किया था, उनकी उम्र 49 साल 313 दिन थी।

ऐसा करने वाले एकमात्र बाॅलर
इंग्लिश गेंदबाज जिमी के नाम एक और रिकाॅर्ड दर्ज है। वह भारत के खिलाफ लाॅर्ड्स में चार बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने पांच पारियों यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ भारत के खिलाफ एक मैदान में ऐसा करने वाले एंडरसन एकमात्र गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन का यह 31वां 5 विकेट हाॅल है। टेस्ट क्रिकेट में वह छठवें सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले बाॅलर हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk