चेतेश्वर ने भी बनाया सैकड़ा

150 गेंदों पर 30 चौकों और सात छक्कों से सजी धवन की 248 रन की उत्कृष्ट पारी और कप्तान चेतेश्वर पुजारा (97 गेंदों पर नाबाद 109) के साथ दूसरे विकेट के लिए 285 रन की साझेदारी से भारत ‘ए’ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 433 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया. धवन ने 162 रन केवल चौकों और छक्कों से बनाए. पहाड़ सरीखे लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ ने भी 45वें ओवर तक हार नहीं मानी. सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (78 गेंदों पर 106) और वॉन जार्सवेल्ड (91 गेंदों पर 108 रन) के शतकों से उसने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी, लेकिन आखिर में दक्षिण अफ्रीकी टीम 48.4 ओवर में 394 रन पर आउट हो गई. उसने अपने आखिरी पांच विकेट 19 गेंद और 18 रन के अंदर गंवाए. भारत ‘ए’ की ओरसे ईश्वर पांडे ने 76 रन देकर चार विकेट लिए.

देखने लायक था स्क्वायर कट

बायें हाथ के बल्लेबाज धवन जब विश्व रिकॉर्ड बनाने की स्थिति में दिख रहे थे तब उन्होंने रस्टी थेरोन की गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विकेटकीपर डेन विलास को कैच दे दिया. धवन ने शुरू से ही गेंदबाजों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. जब भी गेंदबाज शॉर्ट पिच गेंद करता धवन उसे पुल करके मिड विकेट या डीप स्क्वायर लेग क्षेत्र में पहुंचा देते. फुललेंथ गेंद पर उन्होंने अपने ड्राइव का खूबसूरत नजारा पेश करके उसे कवर और मिडऑफ के बीच से सीमा रेखा के पार पहुंचाया. ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर उनके स्क्वायर कट देखने लायक थे.

86 गेंदों पर पूरा किया शतक

मुरली विजय (40) के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन जोडऩे वाले धवन ने 86 गेंदों पर शतक पूरा किया. अगली 46 गेंदों पर उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया और अगले ओवर में छक्का जडक़र वीरेंद्र सहवाग के 219 रन के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे सुरेश रैना केवल छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन पुजारा ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 91 गेंदों पर लिस्ट ‘ए’ का अपना नौवां शतक पूरा किया. दिनेश कार्तिक 18 रन पर नाबाद रहे. विलजोन ने आठ ओवर में 94 और रस्टी ने 10 ओवर में 98 रन लुटाए. दोनों को एक-एक विकेट नसीब हुआ.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk