कुछ ऐसा रहा स्कोर बोर्ड

जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर अपनी पहली पारी में ही 517 रनों की घोषणा कर दी थी. वहीं भारतीय पारी तो शुक्रवार को ही 444 रनों के स्कोर पर सिमट गई. गौरतलब है कि पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 73 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले डेविड वार्नर इस पारी में 13 और क्रिस रोजर्स 19 रनों में ही वापस लौटे. बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर बल्लेबाजी की है. इनमें रोजर्स ने 35 गेंदों पर दो चौके जड़े. वहीं वार्नर की 25 गेंदों की पारी में भी एक चौका शामिल है.

पहली पारी की तुलना में भारत 73 रन रहा पीछे

बताया जा रहा है कि इससे पहले भारतीय टीम ने 116.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 3.80 के औसत से 444 रन पूरे किए. उधर, कप्तान विराट कोहली (115) के नेतृत्व में बल्लेबाजों के तमाम प्रयासों के बावजूद भारत पहली पारी की तुलना में 73 रन पीछे ही रह गया. भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते पांच विकेट पर 369 रन बना लिए. वहीं रोहित शर्मा 33 और रिद्धिमान साहा एक रन पर ही नाबाद लौटे. साहा ने 25 रन बनाए, जबकि रोहित 43 रन बनाकर वापस हो लिए. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हुई थी. इसी के साथ ही रोहित 402 के कुल योग पर आउट हुए, जबकि साहा का विकेट 422 रनों के कुल योग पर गिर गया.

लॉयन ने भी झटके 3 विकेट

इन्हीं के साथ कर्ण शर्मा (4), इशांत शर्मा (0) भी बहुत कुछ खास नहीं कर सके. उधर, मोहम्मद समी ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन जोड़े. समी अंतिम विकेट के तौर पर बैक टू पवेलियन हो लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिन गेंदबाज नेथन लॉयन ने भी पांच विकेट झटक लिए. पीटर सिडल और मिशेल जॉनसन को दो-दो सफलता मिली. चौथे दिन लॉयन ने भी उपलब्ध पांच में से तीन विकेट झटके.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk