कोच्चि (एएनआई) । India First Water Metro : प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में भारत की पहली &वॉटर मेट्रो रेल सर्विस& का शुभारंभ कर देश वासियों को एक बड़ी साैगात दी है। कोच्चि वाटर मेट्रो ने बुधवार को अपना कार्मिशयल आपरेशन शुरू किया। कोच्चि वाटर मेट्रो द्वारा 76 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। 8 इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड नावों से यह सर्विस शुरू हो रही है। सुबह 7 बजे हाई कोर्ट वाटर मेट्रो टर्मिनल और वाइपिन वाटर मेट्रो टर्मिनल से बाेट्स सर्विस चलने लगी है। इस रूट का टिकट रेट 20 रुपये है। पीक ऑवर्स के दौरान भी हाई कोर्ट-वाइपिन रूट पर हर 15 मिनट में बोट सर्विस होगी। बोट सर्विस रात 8 बजे तक जारी रहेंगी।

शानदार जर्नी प्रोवाइडर होगी

वहीं कल व्याटिला से कक्कनाड तक दूसरे रूट पर इसका संचालन होगा। कोच्चि वाटर मेट्रो सर्विस वाली पहली इंडियन सिटी है जिसे 'मेट्रो लाइट' के नाम से जाना जाता है। यह पहली वाटर मेट्रो ट्रेडिशनल मेट्रो सिस्टम की तरह ही कंफर्टेबल, सेफ, और इकोफ्रेंडली साबित होगी। यह कोच्चि और उसके आसपास के लोगों और दुनिया भर के पर्यटकों के लिए एक शानदार जर्नी प्रोवाइडर होगी। अधिकारियों के अनुसार कोच्चि के अलावा अन्य शहरों श्रीनगर, नासिक और गोरखपुर में भी इसकी योजना बनाई गई है।

जानें दोनों रूटों का किराया

हाई कोर्ट-वाइपिन रूट के लिए सिंगल जर्नी टिकट का किराया 20 रुपये होगा। व्याटिला-कक्कनाड रूट का किराया 30 रुपये होगा। सिंगल-जर्नी टिकट के अलावा, वीकली, मंथली और क्वाटरली पास भी हैं। 12 ट्रिप के साथ एक वीकली पास की कीमत 180 रुपये है, जबकि 50 ट्रिप वाले 30 दिनों के लिए मासिक ट्रिप पास की कीमत 600 रुपये होगी। क्वाटरली पास की कीमत 1500 रुपये है। इसमें पैसेंजर 90 दिनों में 150 ट्रिप एंजाॅय कर सकेंगे। कोच्चि वाटर मेट्रो में ट्रैवेल करने के लिए भी लोग कोच्चि वन कार्ड भी यूज कर सकेंगे। कोच्चि वन ऐप के जरिए मोबाइल क्यूआर टिकट बुक किए जा सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk