करार के तहत सौंपी सूची
विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार आज सूची की अदला बदली इस्लामाबाद और नई दिल्ली में एक साथ की गई. भारत और पाकिस्तान ने राजनयिक माध्यमों से इस सूची को सौंपा गया है. जिसमें दोनों देशों के परमाणु प्रतिष्ठानों और सामग्री की की जानकारी दी गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच इस तरह की सूची की यह लगातार 24वीं बार अदला-बदली हुयी है. इस करार के तहत दोनों देशों के प्रतिष्ठानों पर हमला न करने का करार करते हैं. सबसे खास बात यह है कि भारत पाक के बीच 31 दिसंबर 1988 को समझौता हुआ है. उसके बात 27 जनवरी 1991 में भी इस मामले में पहल हुई थी. जिसके तहत दोनों देश हर वर्ष की पहली तारीख को इस सूची का आदान-प्रदान करते आ रहे हैं. पाकिस्तान और भारत ने दोनों देशों के बीच कौंसलर एक्सेस करार के तहत कैदियों की सूची की अदला-बदली भी की.

तनाव पूर्ण है माहौल
गौरतलब है कि आजकल पाक और भारत के संबंधों में आतंकवाद के मामलों को लेकर तनाव बना है. मुंबई के आतंकवादी हमले के आरोपी को बार बार जमानत मिल जाने से भारत काफी नाराज है. भारत मुंबई हमले के आरोपी की जमानत के सख्त विरोध में है. मुंबई हमलें में करीब 179 लोग मारे गए थे. भारत ने इन हमलों के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि पाकिस्तान ने कहा है कि इन हमलों में पाकिस्तान के सरकारी अमले की किसी तरह की कोई भूमिका नहीं है. इसके साथ्ा ही पाक ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वह लखवी के मामले कोई ढील नहीं बरतेगा.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk