जहां अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया वहीं दीपिका चिखलिया बनी सीता. नटराज स्टूडियो में एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने दीपिका को देखते ही रामायण की सीता के लिए चुन लिया था.

तस्‍वीरों में देखें दीपिका जो कभी थी 'सीता मैया'

बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में दीपिका ने बताया, "जब यह धारावाहिक शुरू हुआ तो मैं क़रीब साढ़े पंद्रह वर्ष की थी और तब इस बात का तनिक भी अहसास नहीं था कि हम नया इतिहास रचने जा रहे हैं."

तस्‍वीरों में देखें दीपिका जो कभी थी 'सीता मैया'

सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने शानदार अभिनय कर रामायण में सीता की भूमिका को जीवंत कर दिया था.

तस्‍वीरों में देखें दीपिका जो कभी थी 'सीता मैया'

वो बताती हैं, "रामचरित मानस में तुलसीदास ने राम और सीता की वेशभूषा के बारे में बताया है और हमें वैसा ही दिखना था."

तस्‍वीरों में देखें दीपिका जो कभी थी 'सीता मैया'

दीपिका ने बताया, "यह पहली बार था जब टेलीविज़न पर रामायण को दिखाया जा रहा था. उस समय टेलीविज़न पर दिखना कोई बहुत अच्छी बात नहीं मानी जाती थी."

तस्‍वीरों में देखें दीपिका जो कभी थी 'सीता मैया'

इसे भी पढ़ें : रामायण की सीता कैसे बनीं सुपरस्टार

तस्‍वीरों में देखें दीपिका जो कभी थी 'सीता मैया'

दीपिका कहती हैं, "एक अभिनेता के तौर पर सबने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबने इसे पसंद किया. छह महीने बीतते-बीतते हमें इस बात का अहसास हो गया था कि हम बड़े स्टार हो गए हैं."

तस्‍वीरों में देखें दीपिका जो कभी थी 'सीता मैया'

वो एक ऐसा समय था जब राम और सीता के किरदार भारतीयों के लिए महाराजा और महारानी की तरह हो गए थे.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk