चार मैचों की सिरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी इंडियन टीम अगर यह मैच भी हार जाती है तो नंबर वन की रैंकिंग गंवा देगी. इंग्लैंड को टॉप पर पहुंचने के लिए दोनों मैच महज ड्रॉ कराने हैं. इंग्लैंड की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए धोनी एंड कंपनी की वापसी आसान नहीं लगती.

वीरू करेंगे वापसी

धोनी इस बात से जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे कि वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. इंडिया की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी (वीरू और गंभीर) पर पहली बार इस सिरीज में इंग्लैंड के पेस अटैक का सामना करने की जिम्मेदारी होगी. राहुल द्रविड़ एक और कीर्तिमान बनाने की कगार पर खड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमेन के अलावा कोई भी बैट्समैन इंग्लैंड टूर पर लगातार तीन टेेस्ट सेंचुरीज नहीं जमा सका है, लेकिन द्रविड़ पहले दो टेस्ट में सेंचुरी जमाकर यह रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं. इसके अलावा सचिन भी सौवीं इंटरनेशनल सेंचुरी से एक कदम दूर हैं.

मेजबानों का पलड़ा भारी

दूसरी तरफ इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक उसकी सबसे बड़ी मजबूती बनकर उभरा है. इंग्लिश बॉलर्स ने पिछले 16 टेस्ट की 32 इनिंग्स में सिर्फ तीन बार विरोधी टीम को 400 से अधिक रन बनाने का मौका दिया है. इनमें से 11 मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की और सिर्फ दो गंवाए. इन सभी टेस्ट में इंग्लैंड के बॉलर्स का एवरेज 30 से कम रहा.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk