कानपुर। आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया का जोश काफी हाई है। मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। अब तो भारत को जीत का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा। हालांकि भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी चुनौती होगी जो डिफेंडिंग चैंपियन तो है, साथ ही चार बार वर्ल्डकप भी अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में इतने बड़े मंच पर उन्हें हराना आसान नहीं, मगर याद रखिए इसी टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर आया है। आइए जानें इस आखिरी भिड़ंत के लिए भारत की संभावित प्लेइंब इलेवन क्या हो सकती है।

नहीं करना चाहेंगे कोई बदलाव

भारत को अपनी विनिंग टीम मिल चुकी है। टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले एक बेहतर टीम संयोजन के साथ अपने नाम किए हैं। ऐसे में अब खिताबी मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगी। भारत के पास इस समय बेहतरीन ओपनर्स से लेकर शानदार गेंदबाज हैं और यही फाइनल में जीत की उम्मीद भी।

शेफाली-मंधाना की जोड़ी सुपरहिट

भारतीय महिला टीम के पास इस समय सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी है। 16 साल की शेफाली वर्मा ने तो अपनी तूफानी बैटिंग से बड़े-बड़े खिलाडिय़ों का दिल जीत लिया। हर कोई शेफाली की जमकर तारीफ कर रहा। अब तो शेफाली वुमेंस टी-20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गई हैं। ऐसे में उनके तूफान से बचना इंग्लिश टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। वहीं दूसरी तरफ स्मृति मंधाना हैं जो पहले ही अपनी धमाकेदार बैटिंग से गेंदबाजों के मन में डर पैदा करती आई हैं।

कप्तान हरमन को संभालनी होगी जिम्मेदारी

भारत के अगर शुरुआती विकेट गिर जाएं तो मध्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम को संभाल सकती हैं। हरमन भी शेफाली की तरह जबरदस्त बैटिंग करती हैं, हालांकि इस टूर्नामेंट में उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि हरमन एक बार अपने पुराने रंग में लौटे और टीम को जबरदस्त जीत दिलवाएं।

दीप्ति और तान्या की जोड़ी भी है हिट

ओपनिंग में जहां शेफाली व मंधाना काफी जबरदस्त बल्लेबाजी करती हैं वहीं निचले क्रम में दीप्ति शर्मा और तान्या भाटिया की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है। यह दोनों धीरे-धीरे खेलकर एक छोर संभाले रहती है, ऐसे में भारत अगर पहले बल्लेबाजी करता है तो तान्या और दीप्ति से अंत में भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की उम्मीद होगी।

गेंदबाजी में राधा और पूनम हैं कमाल की

गेंदबाजी की बात करें तो पूनम यादव और राधा यादव का अब तक का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। दोनों ने विपक्षी बल्लेबाजों को हमेशा बांधकर रखा है। भारतीय फैंस चाहेंगे कि यह दोनों गेंदबाज एक बार फिर से अपना जलवा दिखाएं और भारत को जीत दिलवाएं। अगर ऐसा होता है तो पहली बार होगा कि टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन -

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, तान्या भाटिया (ङ्ख्य), शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, और राजेश्वरी गायकवाड़।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk