कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत कल से हो रही। पहला मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। बस चिंता की बात यह है कि दिल्ली की हवा इस समय बेहद खतरनाक है। दिल्ली में इस समय हेल्थ इमरजेंसी घोषित की गई है।

वायु प्रदूषण खतरे के निशान पर

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को बीसीसीआई के बॉस सौरव गांगुली को आश्वासन दिया कि उनकी टीम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गंभीर वायु प्रदूषण के बारे में बढ़ती चिंताओं के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ रविवार का टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार है। जबकि बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने सुबह के क्षेत्ररक्षण सत्र के दौरान प्रदूषण-रोधी मास्क पहना था, लेकिन भारतीय टीम के लिए इस तरह की कोई चिंता नहीं थी। सौरव गांगुली ने स्टैंड-इन कप्तान रोहित शर्मा से चर्चा की कि टीम किस तरह से स्थिति का सामना कर रही है। भारतीय कप्तान ने पुष्टि की है कि टीम ठीक है।

india vs bangladesh 1st t20i: धुंध और बादलों के बीच खेला जाएगा पहला मैच,ऐसा रहेगा मौसम

रात में छाए रहेंगे बादल

3 नवंबर को दिल्ली का मौसम ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा। एक तरफ जहां वायु प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ है। वहीं मैच के दौरान शाम को बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बारिश नहीं होगी।

मैच में नहीं पड़ेगा खलल

भारत बनाम बांग्लादेश दिल्ली टी-20 मैच में पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरु होगा। चूंकि मैच के दौरान मौसम खुला रहेगा ऐसे में दर्शकों को एक बेहतर मैच का मजा मिल सकता है।

india vs bangladesh 1st t20i: धुंध और बादलों के बीच खेला जाएगा पहला मैच,ऐसा रहेगा मौसम

इस मैदान पर दूसरा मैच

इस मैदान पर होने वाला टीम इंडिया का यह दूसरा मैच है। इससे पहले भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच एक मैच हुआ था जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी।

दोनों टीमों के बीच हुए आठ मुकाबले

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 8 टी-20 मैच खेले गए हैं और हर बार भारत को जीत मिली। घर हो या बाहर, बांग्लादेश कभी भी क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में टीम इंडिया को शिकस्त नहीं दे पाया है। इस दौरान बांग्लादेश टीम के कई कप्तान और गए, मगर भारत का अजेय रिकाॅर्ड अभी तक बरकरार है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk