कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरुआत गुरुवार से हो रही। पहला टेस्ट 14-18 नवंबर के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। ऐसे में जीत-हार या ड्रा के अंक टीमों के खाते में जुड़ेंगे। फिलहाल भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टाॅप पर है मगर विराट सेना की नजर इस सीरीज जीत पर भी होगी। आइए जानें इंदौर में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

भारत ने यहां खेला एक टेस्ट

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया ने आज तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है। ये मुकाबला साल 2016 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में भारत को 321 रनों से जीत मिली थी। इस जीत में भारतीय कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा था जिन्होंने शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली थी।

india vs bangladesh 1st test: कौन भारतीय बल्लेबाज इंदौर में बनाता है सबसे ज्यादा रन

कोहली के नाम हैं सबसे ज्यादा रन

होल्कर मैदान में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली ही हैं। कोहली के नाम इंदौर में कुल 228 रन दर्ज हैं। इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वहीं लिस्ट में दूसरा नाम अजिंक्य रहाणे का है जिन्होंने 211 रन बनाए। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा है जिन्होंने यहां कुल 142 रन अपने नाम किए।

सिर्फ तीन बल्लेबाज लगा पाए शतक

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जिस होल्कर स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जाना है, यहां सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से शतक निकला है। ये तीन हैं - विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा। वहीं रोहित के नाम एक अर्धशतक दर्ज है।

india vs bangladesh 1st test: कौन भारतीय बल्लेबाज इंदौर में बनाता है सबसे ज्यादा रन

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय

होल्कर स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज आर अश्विन हैं। अश्विन ने यहां एक टेस्ट खेला है जिसमें 13 विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016 में खेले गए इस मैच में अश्विन ने पहली पारी में जहां 6 बल्लेबाजों का शिकार किया था वहीं सेकेंड इनिंग में 7 कीवी बैट्समैन को पवेलियन भेजा।

विराट के पास गांगुली का रिकाॅर्ड तोड़ने का मौका

करीब 15 दिन की छुट्टी बिताकर वापस आए विराट कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा रिकाॅर्ड तोड़ने का मौका होगा। गांगुली अगर इंदौर टेस्ट में 147 रन बना लेते हैं तो गांगुली से ज्यादा टेस्ट रन अपने नाम कर लेंगे। विराट के इस समय 7066 रन हैं जबकि गांगुली के नाम 7212 रन दर्ज हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk