कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 40वां मैच मंगलवार को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं हालांकि इंग्लैंड का मौसम देखते हुए खिलाड़ियों की नजर आसमान पर जरूर होगी। क्रिकेट वर्ल्डकप की अफिशल साइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2 जुलाई को बर्मिंघम का मौसम खुशनुमा रहेगा। पूरे दिन धूप खिली रहेगी। यानी कि फैंस को पूरे खेल का मजा मिल सकता है।

खेले जाएंगे पूरे 100 ओवर

भारत बनाम बांग्लादेश मैच में पूरे 100 ओवर के खेल होने के चांस हैं। इस टूर्नामेंट में पहले देखा जा चुका है कि बारिश के चलते ओवर कम कर दिए गए, मगर इस मैच में ऐसा कुछ होने का अनुमान नहीं है। 2 जुलाई को यहां का मौसम खेलने लायक होगा। पूरे दिन धूप खिली रहेगी, वहीं रात में भी बादल आने की कोई संभावना नहीं है। दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेलसियस तक पहुंच सकता है।

इस मैदान पर भारत का दूसरा मुकाबला

मौजूदा वर्ल्डकप में टीम इंडिया सात मैच खेल चुकी है। कोहली एंड टीम का बर्मिंघम में यह दूसरा मैच है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछला मैच यहीं खेला था जिसमें टीम को 31 रनों से हार मिली थी।

ICC World Cup 2019 : Ind vs Ban Match Preview, भारत मैच जीता तो पहुंच जाएगा सेमीफाइनल में, वहीं बांग्लादेश हो जाएगा बाहर

ICC World cup 2019 : Ind vs Ban मैच में बन सकते हैं ये 10 रिकाॅर्ड

तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया

आईसीसी वर्ल्डकप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के बाद इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन सकती है। भारत के खाते में फिलहाल 11 अंक है। अगर कोहली की टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो टीम के 13 अंक हो जाएंगे और भारत सेमीफाइनल के लिए क्वाॅलीफाई कर जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk