कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अाखिरी मुकाबला 22-26 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट होगा जोकि पिंक बाॅल से खेला जाएगा। विराट सेना की नजर यह टेस्ट जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होगी। वैसे मौजूदा भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फाॅर्म में है। चिंता की बात तो यह है कि विराट का ईडन गार्डन में रिकाॅर्ड ज्यादा बेहतर नहीं है।

india vs bangladesh pink ball test: कोलकाता टेस्ट के लिए भारत तैयार,यहां कोहली का प्रदर्शन काफी बेकार

यहां कोहली का औसत सिर्फ 31.16 का

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने दुनिया के कोने-कोने में जाकर रन बनाए हैं मगर जब बात ईडन गार्डन में बड़ी पारी खेलने की होती है, तो भारतीय कप्तान इसमें नाकाम रहे हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट का ईडन गार्डन में टेस्ट औसत सिर्फ 31.16 का है। कोहली ने यहां कुल चार मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 187 रन ही बना पाए। हालांकि इसमें एक शतक शामिल है।

सात पारियों में चार बार फ्लाॅप

विराट ने कोलकाता में चार मैचों में कुल सात पारियां खेली हैं जिसमें चार में वह पूरी तरह से फ्लाॅप रहे। इसमें वह दहाई का अंक भी नहीं छू पाए थे। वहीं एक बार 20 और दूसरी बार 45 रन की पारी खेली, हालांकि 2017 में श्रीलंका में खेले गए आखिरी टेस्ट में विराट ने नाबाद 104 रन बनाए थे जिसके चलते आंकड़ों में थोड़ा बहुत सुधार हो सका।

india vs bangladesh pink ball test: कोलकाता टेस्ट के लिए भारत तैयार,यहां कोहली का प्रदर्शन काफी बेकार

सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में 33वें नंबर पर

ईडन गार्डन में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालों की लिस्ट देखें तो विराट 33वें नंबर पर आते हैं। इस लिस्ट में टाॅप पर वीवीएस लक्ष्मण हैं लक्ष्मण ने यहां 10 मैच खेलकर 1217 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वैसे विराट को लक्ष्मण का रिकाॅर्ड तोड़ने में काफी वक्त लगेगा, फिलहाल वह अपनी टीम के गेंदबाजों से ही आगे निकलना चाहेंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि कोलकाता में विराट से ज्यादा रन अश्विन ने बनाए हैं।

इस सीरीज में नहीं खुला खाता

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का अभी तक खाता नहीं खुला है। इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को भले ही बड़ी जीत मिली। मगर विराट यहां शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। टेस्ट क्रिकेट में यह 10वां मौका था जब विराट कोहली डक का शिकार बने।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk