कानपुर। India vs New Zealand 2nd Test न्यूजीलैंड को उनके घर पर हाराना कभी आसान नहीं रहता। इस बात का अंदाजा अब विराट कोहली को भी हो गया। बतौर कप्तान विराट पहली बार न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट खेलने गए। दो मैचों की इस सीरीज में विराट को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई। इसी के साथ कीवियों ने भारत को टेस्ट में क्लीनस्वीप कर दिया। यह हार विराट के लिए इसलिए भी शर्मनाक है, क्योंकि 2014 के बाद से जबसे विराट टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, पहली बार हुआ है जब भारत किसी टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाया। विराट के नाम अब ये अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

55 टेस्ट मैचों में कर चुके हैं कप्तानी

विराट को टेस्ट में कप्तानी करते हुए करीब छह साल होने वाले हैं। विराट ने साल 2014 में पहली बार कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभाली थी। तब से लेकर अब तक विराट ने कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस बीच विराट ने जहां ऑस्ट्रेलिया जैसी जमीं पर जीत के झंडे गाड़े। वहीं न्यूजीलैंड में क्लीनस्वीप भी देखना पड़ा। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट ने अब तक कुल 55 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें 33 में उन्हें जीत मिली, 12 में हार और 10 मैच ड्रा रहे।

पहली बार हुआ पूरी तरह से सफाया

2014 से लेकर अब तक विराट ने जिस टीम के खिलाफ और जहां-जहां टेस्ट सीरीज खेली है, उन्हें कभी व्हॉइटवॉश का शिकार नहीं होना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पहला मौका है जब विराट किसी टेस्ट सीरीज का एक मैच भी नहीं जीत पाए। अपनी कप्तानी में विराट ने अभी तक सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज गंवाई हैं जिसमें पहली बार 2017-18 में साउथ अफ्रीका से 1-2 से हारे थे। उसके बाद इंग्लैंड ने 2018 में भारत को 4-1 से मात दी, हालांकि इन दोनों हारी हुई सीरीज में विराट कम से कम एक टेस्ट जरूर जीते। मगर अब कीवियों के खिलाफ उन्हें तीसरी टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी जिसमें विराट सेना का पूरी तरह से सफाया हो गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk