कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो गई। पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया और इसे सही साबित किया भारतीय ओपनर्स ने जिन्होंने अब तक शतकीय साझेदारी कर ली है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित रोहित शर्मा ने किया है जिन्होंने बतौर ओपनर पहला टेस्ट खेला और शतक जड़ दिया।

बतौर ओपनर पहले मैच में शतक
साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले रोहित ने पहली बार टेस्ट में ओपनिंग की। बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर पहला टेस्ट खेलते हुए रोहित ने रिकाॅर्ड तोड़ पारी खेली। रोहित ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। खबर लिखे जाने तक पांच छक्के और 12 चौकों से सजी इस पारी में रोहित ने नाबाद 115 रन बना लिए।


भज्जी ने किया ये ट्वीट
टेस्ट में रोहित का हिटमैन अवतार देख भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह काफी खुश नजर आए। भज्जी ने ट्वीट कर कहा, 'वाह रोहित, शानदार सेंचुरी, ड्रेस ब्लू हो या व्हाॅइट कोई फर्क नहीं पड़ता रोहित हिट है भाई।'

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk