कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जा रहा। इस टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रिकाॅर्ड तोड़ 254 रन की पारी खेलते हुए कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए। विराट के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब सात दोहरे शतक हो गए। कोहली ने पहली बार टेस्ट डबल सेंचुरी 2016 मे बनाई थी, तब से लेकर विराट ने इतने दोहरे शतक लगा दिए जितने पूरी दुनिया के बल्लेबाज मिलकर नहीं बना पाए।

कोहली का विराट रिकाॅर्ड

क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, साल 2016 से विराट कोहली ने जहां सात डबल सेंचुरी लगा दी है। वहीं इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमों ने मिलकर कुल 6 डबल सेंचुरी लगाई हैं। कुल मिलकार विराट दुनिया के बल्लेबाजों को मिलाकर भी एक दोहरा शतक ज्यादा लगा चुके हैं।

india vs south africa 2nd test: 2016 से कोहली ने इतने दोहरे शतक लगाए,जितने पूरी दुनिया के बल्लेबाज नहीं बना पाए

पहली बार वेस्टइंडीज में जड़ी थी डबल सेंचुरी

पिछले आठ सालों से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली को पहला दोहरा शतक लगाने में पांच साल लग गए थे। 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली के बल्ले से पहली डबल सेंचुरी 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ निकली थी। नाॅर्थ साउंड में खेले गए इस मुकाबले में विराट ने 200 रन की पारी खेली थी।

सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले भारतीय

पुणे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते ही विराट भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट के टेस्ट करियर का यह सातवां दोहरा शतक है। विराट के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का आता है। इन दोनों ने 6-6 दोहरे शतक लगाए थे।

india vs south africa 2nd test: 2016 से कोहली ने इतने दोहरे शतक लगाए,जितने पूरी दुनिया के बल्लेबाज नहीं बना पाए

कोहली ने 9वीं बार बनाया 150 प्लस स्कोर

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली ने 150 प्लस स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लिया। विराट बतौर कप्तान अब दुनिया में सबसे ज्यादा 9 बार 150  प्लस इनिंग खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकाॅर्ड डाॅन ब्रैडमैन के नाम था जिन्होंने आठ बार यह कारनामा किया था।

 

40 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट ने कप्तान रहते हुए टेस्ट में जहां 19 शतक जड़े वहीं बाकी शतक उन्होंने वनडे में लगाए। हालांकि ओवरऑल इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं जिनके नाम 41 इंटरनेशनल सेंचुरी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk