रांची (पीटीआई)। रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट का मुकाबला हो रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन माैसम खराब होने से खेल जल्दी समाप्त हो गया।यहां विजिबिलिटी कितनी पुअर थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टी ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी में सिर्फ पांच ओवर का ही खेल हो पाया था कि खेल रोकना पड़ गया। दक्षिण अफ्रीका दो विकेट पर सिर्फ नौ रन बना सकी थी।

टीम का स्कोर हाई किया

भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 116.3 ओवर में नौ विकेट पर 497 रन पर घोषित की। इस दाैरान रोहित शर्मा ने टेस्ट में पहला दोहरा शतक और अजिंक्य रहाणे ने तीन साल में अपना पहला शतक जड़कर टीम का स्कोर हाई किया। इसमें रोहित शर्मा 212 रन और अजिंक्य रहाणे 115 रन बनाए हैं।दक्षिण अफ्रीका ने तब सिर्फ नाै रन ही बनाए थे जब उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों क्विंटन डी कॉक और डीन एल्गर को आउट होकर पवेलियन लाैटे।

कुल 18 टेस्ट खेले गए हैं

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच भारतीय जमीं पर अब तक कुल 18 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें 10 में भारत को जीत मिली वहीं 5 में हार मिली। वहीं तीन मुकाबले ड्रा रहे। रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक सिर्फ एक टेस्ट खेला गया है। ये टेस्ट 2017 में खेला गया था, उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट रांची में खेला गया। इस मैदान पर यह पहला टेस्ट था जिसे देखने हजारों फैंस आए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk