रांची (नदीम अख्तर)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट रांची में खेला जा रहा। मैच के दौरान दो बार सुरक्षा घेरा तोड़ा गया। चलते मैच में एक युवक जहां अफ्रीकी खिलाड़ी तक पहुंच गया। वहीं एक दूसरा युवक डि्रंक्स के दौरान मौका पाकर मैदान में घुस गया।
ranchi test: मैच के दौरान दो बार टूटा सुरक्षा घेरा,मैदान में घुस युवक ने पकड़े अफ्रीकी खिलाड़ी के पैर
पहला मामला डि्रंक्स ब्रेक के दौरान का है। जब लाल शर्ट पहने राजू नाम का एक शख्स मैदान में घुस आया। उस वक्त दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर थे। जब तक राजू किसी खिलाड़ी तक पहुंचता, सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। बाहर ले जाकर गार्ड्स ने राजू की जमकर धुनाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ranchi test: मैच के दौरान दो बार टूटा सुरक्षा घेरा,मैदान में घुस युवक ने पकड़े अफ्रीकी खिलाड़ी के पैर
इस घटना को अभी ज्यादा वक्त भी नहीं बीता कि, आधे घंटे के अंदर एक और शख्स सिक्योरिटी गार्ड्स को चकमा देकर मैदान में घुस आया। नीले रंग की टीम इंडिया की जर्सी पहने इस युवक का नाम मोहित पांडेय बताया जा रहा। ये लड़का हाथ में छोटा सा बल्ला लिए अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डी काॅक तक पहुंच गया। युवक ने पहले डी काॅक के पैर छुए, इसके बाद बल्ले पर ऑटोग्राफ की मांग करने लगा।
ranchi test: मैच के दौरान दो बार टूटा सुरक्षा घेरा,मैदान में घुस युवक ने पकड़े अफ्रीकी खिलाड़ी के पैर
यह नजारा देख वहां के सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए मैदान में आए और मोहित को घसीटकर बाहर ले गए। इस युवक की भी खूब पिटाई की गई। जिसे बाद में पुलिस के हवाले किया गया। बता दें मोहित रांची के रातू का रहने वाला है। दो साल बाद रांची में हो रहे टेस्ट मैच के इस तरह से सुरक्षा में चूक से वहां के अफिशल काफी हैरान-परेशान हैं।
ranchi test: मैच के दौरान दो बार टूटा सुरक्षा घेरा,मैदान में घुस युवक ने पकड़े अफ्रीकी खिलाड़ी के पैर


ranchi@inext.co.in

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk