कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट शनिवार से रांची में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे है। विराट कोहली की नजर अब तीसरा टेस्ट जीतकर मेहमान टीम के सफाए पर होगी। आखिरी टेस्ट रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर आज तक किसी टीम को न जीत मिली है, न हार। आइए जानें कैसा है रिकाॅर्ड...

यहां खेला गया इकलौता टेस्ट

रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक सिर्फ एक टेस्ट खेला गया है। ये टेस्ट 2017 में खेला गया था, उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट रांची में खेला गया। इस मैदान पर यह पहला टेस्ट था जिसे देखने हजारों फैंस आए थे।

india vs south africa 3rd test: रांची में आज तक कोई टीम न जीती-न हारी,ऐसा है टेस्ट रिकाॅर्ड

ड्रा हो गया था मैच

2017 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा था। इस मैच में न किसी को जीत मिली न हार। उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ही थे। वहीं कंगारु टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभाले थे। ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया और पूरी कंगारु टीम 451 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारत ने पहली पारी में 603 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।

पुजारा ने ठोंका था दोहरा शतक

भारत ने पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 603 रन पर घोषित की। उस वक्त भारत को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान रहा था। टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले पुजारा ने इस मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ा था। पुजारा ने 202 रन बनाए थे। इसके अलावा रिद्घिमान साहा ने भी 117 रन की पारी खेली थी।

india vs south africa 3rd test: रांची में आज तक कोई टीम न जीती-न हारी,ऐसा है टेस्ट रिकाॅर्ड

कोहली रहे थे फ्लाॅप

रांची में विराट कोहली का टेस्ट रिकाॅर्ड ज्यादा बेहतर नहीं है। विराट ने कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट में यहां सिर्फ 6 रन बनाए हैं। जबकि दूसरी पारी में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला।

इस मैदान पर लगे कुल 4 टेस्ट शतक

रांची के जेएससीए क्रिकेट मैदान में अभी तक कुल चार टेस्ट शतक लगे हैं। जिसमें दो शतक भारतीयों ने, तो दो शतक विदेशी बल्लेबाजों ने लगाए।

india vs south africa 3rd test: रांची में आज तक कोई टीम न जीती-न हारी,ऐसा है टेस्ट रिकाॅर्ड

दोनों टीमों के बीच हुए 18 मुकाबले

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय जमीं पर अब तक कुल 18 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें 10 में भारत को जीत मिली वहीं 5 में हार। जबकि तीन मुकाबले ड्रा रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk